सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों से लॉजस्टिक नीति अद्यतन करने का अनुरोध किया

सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों से लॉजस्टिक नीति अद्यतन करने का अनुरोध किया

सिंधिया ने पूर्वोत्तर राज्यों से लॉजस्टिक नीति अद्यतन करने का अनुरोध किया
Modified Date: August 8, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: August 8, 2025 7:58 pm IST

गुवाहाटी, आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों से जारी सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल पर डालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य की योजनाओं को बेहतर तरीके से बनाने में मदद मिलेगी।

सिंधिया ने इस क्षेत्र के सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे अपनी लॉजिस्टिक नीतियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय द्वारा तैयार मानकों के अनुसार अद्यतन करें।

संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर) सिंधिया ने बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र में ‘लॉजिस्टिक और बुनियादी ढांचे के जुड़ाव’ विषय पर आयोजित उच्च स्तरीय कार्य बल की बैठक में डिजिटल माध्यम से भाग लिया।

 ⁠

उन्होंने क्षेत्र के सभी राज्यों से पूर्वोत्तर के तीव्र आर्थिक विकास के लिए परिवहन गलियारों के साथ औद्योगिक समूह विकसित करने को भी कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य की परियोजनाओं की बेहतर योजना के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) की सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल पर डाला जाना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने की।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मिजोरम के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रो. लालनिलावमा और सिक्किम के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री शेरिंग थेंडुप भूटिया भी बैठक में मौजूद थे।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में