ग्रुप एसईबी इंडिया ने जसजीत कौर को सीईओ किया नियुक्त
ग्रुप एसईबी इंडिया ने जसजीत कौर को सीईओ किया नियुक्त
नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) घरेलू एवं रसोई उपकरण बनाने वाली ग्रुप एसईबी इंडिया ने जसजीत कौर को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की बुधवार को जानकारी दी।
बयान के अनुसार, कौर 2020 में विपणन निदेशक के तौर पर ग्रुप एसईबी इंडिया में शामिल हुई थीं। नई भूमिका में वह समग्र व्यावसायिक प्रदर्शन को आगे बढ़ाने, सभी श्रेणियों में इसकी बाजार नेतृत्व को मजबूत करने और टिकाऊ एवं लाभदायक वृद्धि को गति देने का काम करेंगी।
इसमें कहा गया कि इस वर्ष की शुरुआत में कौर को बिक्री उपाध्यक्ष (ई-कॉमर्स, मॉडर्न ट्रेड और अन्य माध्यम) बनाया गया था।
ग्रुप एसईबी इंडिया, फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रुप एसईबी की भारतीय अनुषंगी कंपनी है जो 150 से अधिक देशों में मौजूद है। भारत में ग्रुप एसईबी दो प्रमुख ब्रांड महाराजा व्हाइटलाइन (रसोई व घरेलू उपकरण) और टेफल (प्रीमियम कुकवेयर व घरेलू उपकरणों की श्रेणी) का संचालन करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


