सेबी ने निपटान आदेश पर चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति बनाई

सेबी ने निपटान आदेश पर चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति बनाई

सेबी ने निपटान आदेश पर चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति बनाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 15, 2021 3:11 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निपटान आदेशों और अपराध शमन पर चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति का गठन किया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक समिति की अध्यक्षता बॉम्बे उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय सी डागा करेंगे।

पैनल के अन्य सदस्यों में कानून और न्याय मंत्रालय में पूर्व कानून सचिव पी के मल्होत्रा, डेलॉयट हास्किन्स एंड सेल्स के पूर्व अध्यक्ष पी आर रमेश और रावल एंड रावल एसोसिएट्स के पार्टनर डी एन रावल शामिल हैं।

 ⁠

समिति सेबी के निपटान कार्रवाई कानून, 2018 के अनुसार काम करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में