नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को एचडीएफसी बैंक को नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर चेतावनी पत्र जारी किया।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के कामकाज के समय-समय पर होने वाले निरीक्षण के बाद, सेबी ने कुछ नियामकीय दिशानिर्देशों का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने के लिए एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।
बैंक ने कहा कि ऐसे पत्र में उल्लेखित खामियों को दूर करने के लिए वह आवश्यक कदम उठाएगा।
इससे पहले, सेबी ने दिसंबर, 2024 में मर्चेंट बैंकिंग गतिविधि से संबंधित नियामकीय गैर-अनुपालन के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया था।
भाषा रमण अजय
अजय