सेबी एमपीएस समूह की कंपनियों, पांच अन्य की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी एमपीएस समूह की कंपनियों, पांच अन्य की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी एमपीएस समूह की कंपनियों, पांच अन्य की संपत्तियों की नीलामी करेगा
Modified Date: February 7, 2023 / 10:34 pm IST
Published Date: February 7, 2023 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को निवेशकों का पैसा वसूलने के प्रयास के तहत एमपीएस समूह, टावर इंफोटेक और चार अन्य की कुल 22 संपत्तियों की नीलामी करने की घोषणा की। यह नीलामी तीन मार्च को 91 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर होगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एमपीएस ग्रुप और टावर इंफोटेक के अलावा विबग्योर ग्रुप, प्रयाग ग्रुप, मल्टीपरपज बीआईओएस इंडिया ग्रुप और बॉयस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप की संपत्तियों को नीलामी के लिये रखा है।

इन कंपनियों ने नियामक मानदंडों का पालन किए बिना निवेशकों से पूंजी जुटाया था।

 ⁠

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एक सूचना में कहा कि जिन 22 संपत्तियों की नीलामी की जानी है, उनमें जमीन, इमारतें, फ्लैट और पश्चिम बंगाल में स्थित एक वाणिज्यिक स्थल शामिल है।

सेबी ने बोलियां आमंत्रित करते हुए कहा कि संपत्तियों की नीलामी तीन मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के दौरान ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

भाषा रिया रमण

रमण


लेखक के बारे में