इंडेक्स फंड, ईटीएफ के लिए नियामकीय प्रावधानों को सरल बनाएगा सेबी |

इंडेक्स फंड, ईटीएफ के लिए नियामकीय प्रावधानों को सरल बनाएगा सेबी

इंडेक्स फंड, ईटीएफ के लिए नियामकीय प्रावधानों को सरल बनाएगा सेबी

:   Modified Date:  May 26, 2023 / 09:02 PM IST, Published Date : May 26, 2023/9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) बाजार नियामक सेबी बाजार सूचकांक के आधार पर निवेश किये जाने वाले ईटीएफ जैसे ‘पैसिव फंड’ के लिए अनुपालन बोझ कम करने के इरादे से म्यूचुअल फंड संबंधी कुछ सरल प्रावधान जारी करने की तैयारी में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘पैसिव’ फंड निवेश का ऐसा साधन है जिसमें किसी बाजार सूचकांक या विशिष्ट बाजार खंड की निगरानी कर निवेश किया जाता है। इस खंड में पैसिव इंडेक्स फंड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और ईटीएफ में निवेश करने वाले फंडो के फंड शामिल हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत बरुआ ने कहा कि इंडेक्स फंड और ईटीएफ जैसे विकल्पों में निवेश को आसान बनाने के लिए सेबी म्यूचुअल फंड से जुड़े प्रावधान को सुगम बनाने वाला है।

उन्होंने कहा, ‘इन प्रावधानों से इंडेक्स फंड और ईटीएफ को अधिक लचीलापन मिलेगा और वे निवेशकों को पारदर्शिता, विविधता के साथ कम लागत पर उपलब्ध होंगे।’

बरुआ ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नियम अनुपालन बोझ को हल्का कर सेबी भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में ऐसे कोष में निवेश बढ़ाने की मंशा रखता है।

भाषा

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)