नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के ‘साइट’ कार्यक्रम के तहत ग्रीन अमोनिया की खरीद के लिए पहली नीलामी में सरकारी स्वामित्व वाली एसईसीआई को 55.75 रुपये प्रति किलोग्राम की बोली प्राप्त हुई है। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।
ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांज़िशन (साइट) कार्यक्रम के लिए सरकार के रणनीतिक हस्तक्षेप में इलेक्ट्रोलाइज़र के घरेलू विनिर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का समर्थन करने के लिए दो वित्तीय प्रोत्साहन तंत्र शामिल हैं, जिनका परिव्यय वित्तवर्ष 2029-30 तक 17,490 करोड़ रुपये है।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत एक ऐतिहासिक विकासक्रम में, साइट योजना (मोड-2ए) के तहत ग्रीन अमोनिया की खरीद के लिए एसईसीआई द्वारा आयोजित पहली नीलामी में 55.75 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड निचली कीमत मिली।’’
इस नीलामी में पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड, ओडिशा को प्रति वर्ष 75,000 टन हरित अमोनिया की आपूर्ति शामिल है।
यह आगामी महीने में 13 नीलामियों की नियोजित शृंखला की पहली नीलामी है, जिसके अंतर्गत 7.24 लाख टन प्रति वर्ष की संचयी खरीद क्षमता वाली एक निविदा जारी की गई है।
खोजी गई कीमत लगभग 641 डॉलर प्रति टन है, जो वर्ष 2024 में एच2ग्लोबल नीलामी में पहले खोजी गई 100.28 रुपये प्रति किलोग्राम (1,153 डॉलर प्रति टन) की कीमत से काफी कम है।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय