नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) का वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 501.92 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर परिचालन आय 15,185.10 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध लाभ 501.92 करोड़ रुपये रहा।
सेबी के बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आय 13,035.07 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 436.03 करोड़ रुपये था।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव तथा सेकी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) संतोष कुमार सारंगी ने कहा, ‘यह प्रदर्शन वित्तीय अनुशासन और संस्थागत वितरण के प्रति निगम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
भाषा योगेश रमण
रमण