सीनेट ने रायमोंडो के वाणिज्य मंत्री पद पर नियुक्ति की पुष्टि की
सीनेट ने रायमोंडो के वाणिज्य मंत्री पद पर नियुक्ति की पुष्टि की
वाशिंगटन, तीन मार्च (एपी) सीनेट ने जीना रायमोंडो के अमेरिकी के नए वाणिज्य मंत्री पद पर नियुक्ति की पुष्टि कर दी है। रोड आइलैंड की गवर्नर रायमोंडो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में वाणिज्य मंत्री की भूमिका निभाएंगी। कोरोना वायरस महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।
अमेरिकी सीनेट में रायमोंडो के पक्ष में 84 और विरोध में 15 मत पड़े।
रायमोंडो (49) रोड आइलैंड पहली चुनी गई महिला गवर्नर हैं। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। येल विश्वविद्यालय से स्नातक रायमोंडो राजनीति में आने से पहले उद्यम पूंजीपति थीं।
एपी अजय अजय मनोहर
मनोहर

Facebook



