Sensex climbs over 200 points, Nifty crosses 17,850 mark

रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा से पहले सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,850 के पार

नतीजों से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछला।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : October 8, 2021/10:58 am IST

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछला।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नर्स और अटेंडर के बीच हुई जमकर मारपीट, क्योंकि मैडम व्यस्त थी मोबाइल में और…

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.79 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,901.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17,868.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एलएंडटी, इन्फोसिस और एमएंडएम के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: कवर्धा में दो पक्षों का विवाद ले रहा सियासी रंग, विधायक शिवरतन शर्मा को अधिकारियों ने रोका, तो सड़क पर ही बैठ गए धरने पर

दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और टाइटन के शेयरों में नुकसान था।

ये भी पढ़ें: बिछ गई बिसात…चुनावी शह-मात! शह-मात के इस खेल में कौन साबित होगा दमदार?

पिछले सत्र में सेंसेक्स 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 59,677.83 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 144.35 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

ये भी पढ़ें: लखीमपुर में मृतक किसानों को 50-50 लाख का मुआवजा देने के मामले में गरमाई सियासत, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात

 
Flowers