सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट आई

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट आई

सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट आई
Modified Date: January 13, 2026 / 10:12 am IST
Published Date: January 13, 2026 10:12 am IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती तेजी के बाद गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 379.86 अंक चढ़कर 84,258.03 अंक पर पहुंच जबकि एनएसई निफ्टी 109.55 अंक की बढ़त के साथ 25,899.80 अंक पर पहुंच गया।

दोनों बाजारों ने हालांकि जल्द ही शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 244.98 अंक टूटकर 83,627.36 अंक पर और निफ्टी 74.30 अंक फिसलकर 25,716.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।

 ⁠

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। वहीं इटर्नल, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे जबकि चीन के एसएसई कम्पोजिट में मामूली गिरावट रही।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.06 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,638.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,839.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में