शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 102 अंक टूटा
शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 102 अंक टूटा
मुंबई, सात जनवरी (भाषा) शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 102 अंक टूटा जबकि एनएसई निफ्टी 38 अंक नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर तनाव और अमेरिकी शुल्क बढ़ने को लेकर चिंताओं के बीच कारोबारी धारणा प्रभावित होने से बाजार में गिरावट आई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी बाजार प्रभावित हुआ।
तीस शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 102.20 अंक यानी 0.12 प्रतिशत टूटकर 84,961.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 445.85 अंक यानी 0.52 प्रतिशत तक की गिरावट आई थी।
पचास शेयर पर आधारित एनएसई निफ्टी 37.95 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,140.75 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से मारुति, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहें।
दूसरी ओर, लाभ में रहने वाले शेयर में टाइटन, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘2026 की तीसरी तिमाही के नतीजों और अमेरिका के महत्वपूर्ण रोजगार आंकड़ों से पहले जोखिम से बचने के संकेतों के कारण घरेलू बाजार का माहौल सतर्क बना हुआ है। तिमाही आधार पर कंपनियों के मुनाफे में सुधार की उम्मीद है लेकिन वैश्विक बाजार में अनिश्चितता के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक जोखिम से बचने की कोशिश कर रहे हैं।’’
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ‘‘भारतीय शेयर बाजार आज के सत्र में सुस्त और सतर्क रुख के साथ समाप्त हुए। निवेशकों ने मिश्रित घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच चयनात्मक दृष्टिकोण अपनाया। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और शुल्क संबंधी नई चिंताओं ने जोखिम लेने की प्रवृत्ति को सीमित रखा और आक्रामक निवेश को हतोत्साहित किया।’’
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 107.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,749.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि जापान का निक्की सूचकांक तथा हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में दोपहर तक कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत टूटकर 60.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
सेंसेक्स में मंगलवार को 376.28 अंक की गिरावट आई थी जबकि एनएसई निफ्टी 71.60 अंक टूटा था।
भाषा रमण निहारिका
निहारिका

Facebook


