शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,419 पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,419 पर

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 10:39 AM IST

मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) विदेशी निवेशकों की लिवाली और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख ने निवेशकों के बीच आशावाद को और बढ़ावा दिया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.84 अंक चढ़कर 79,962.63 पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 55.85 अंक बढ़कर 24,419.15 पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में उल्लेखनीय तेजी रही।

दूसरी ओर टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 66.29 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय