बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 835 अंक उछला

बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 835 अंक उछला

बाजार में छह दिनों से जारी गिरावट पर लगा विराम, सेंसेक्स 835 अंक उछला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: September 25, 2020 11:01 am IST

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 835 अंक उछलकर 37,000 अंक के ऊपर निकल गया। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत मजबूत होकर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत उछलकर 11,050.25 अंक पर बंद हुआ।

 ⁠

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, टीसीएस, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई 6.64 तक मजबूत हुए।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में जापान में तोक्यो और दक्षिण कोरिया में सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि चीन में शंघाई और हांगकांग नुकसान के साथ बंद हुए।

शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरबदे ने कहा, ‘‘अमेरिका में अगर प्रोत्साहन पैकेज दिया जाता है तो इससे बाजार को मदद मिलेगी। अगर बाजार यहां से नीचे जाता है, निवेशकों को भविष्य में संपत्ति सृजित करने को लेकर अच्छी विशेषताओं वाले शेयर लेने चाहिए।’’

इस बीच, विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 73.61 पर पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत मजबूत होकर 41.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में