तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द

तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 7:50 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बृहस्पतिवार को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ तुर्किये की जमीनी रखरखाव से जुड़ी कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।

यह फैसला तुर्किये का पाकिस्तान का समर्थन करने और वहां के आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हाल के हमलों की आलोचना के कुछ दिन बाद आया है।

तुर्किये स्थित सेलेबी की इकाई सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया, नौ हवाई अड्डों – मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा (जीओएक्स), अहमदाबाद और चेन्नई में सेवाएं प्रदान करती है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने एक आदेश में कहा, ‘‘… सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. के संबंध में सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।’’

तुर्किये और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हाल के हमलों की आलोचना की।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर तुर्किये के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया।

तुर्किये के पाकिस्तान के पक्ष में रुख को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में वहां के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। कुछ ऑनलाइन यात्रा पोर्टल और एसोसिएशन ने भी लोगों को तुर्किये की यात्रा न करने के लिए सलाह जारी की है।

सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, भारत में इसकी उपस्थिति तीन अलग-अलग इकाइयों के रूप में तेजी से बढ़ी।

कंपनी ने भारत में अपना पहला कदम एक संयुक्त उद्यम के रूप में रखा, जिसका उद्देश्य मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यापक और विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करना था।

वेबसाइट के अनुसार, एक साल के भीतर, सेलेबी को भारत में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के रूप में जमीनी रखरखाव और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया के रूप में कार्गो सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)