सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल

सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल

सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल
Modified Date: January 23, 2024 / 09:29 pm IST
Published Date: January 23, 2024 9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन उत्पादकों के सीईपीआई नेटवर्क में शामिल हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि इस पहल का मकसद भविष्य में किसी महामारी का प्रकोप तेजी से फैलने की स्थिति में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए तेज, चुस्त और न्यायसंगत प्रतिक्रियाओं का समर्थन करना है।

इस गठजोड़ के तहत सीईपीआई तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का निवेश करेगा।

 ⁠

एक बयान के अनुसार यह निवेश किसी संक्रामक बीमारी के प्रकोप को तेजी से रोकने के लिए किया जाएगा। इसके जरिये किसी महामारी की स्थिति में तेजी से जांच टीकों की आपूर्ति करने की कंपनी की मौजूदा क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बयान में कहा, ‘‘यह सहयोग हमें महामारी के प्रकोप पर अधिक तेजी से और उचित प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाएगा। खासकर इससे वैश्विक दक्षिण के देशों को मदद मिलेगी, जहां जीवन रक्षक टीकों तक पहुंच सीमित है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में