सर्वोटेक सौर ऊर्जा से चलने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी |

सर्वोटेक सौर ऊर्जा से चलने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी

सर्वोटेक सौर ऊर्जा से चलने वाला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी

:   Modified Date:  December 13, 2022 / 05:26 PM IST, Published Date : December 13, 2022/5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सौर उत्पाद बनाने वाली सर्वोटेक पावर सिस्टम ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के दिल्ली परिसर में सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएसईएफआई) के साथ समझौता किया है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने पायलट आधार पर प्रदर्शन के लिये सौर ऊर्जा चालित ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये देश के शीर्ष सौर संगठन नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है।’’

कंपनी के अनुसार, इस पायलट परियोजना के जरिये एनएसईएफआई ने सर्वोटेक को नवोन्मेष के माध्यम से एक साथ लाये गये अपनी सौर और ईवी चार्जिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिये मौका दिया है।

परियोजना के तहत सर्वोटेक ईवी चार्जिंग क्षमताओं के साथ सौर ऊर्जा के जरिये गाड़ियों को चार्ज करने की व्यवस्था स्थापित करेगी। इसमें डिजाइन और निर्माण शामिल है।

इसमें पांच किलोवॉट क्षमता की सौर प्रणाली होगी जिसमें तेजी से चार्ज करने वाले दो डीसी चार्जर लगे होंगे।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)