सात सदस्यीय समिति करेगी जेट एयरवेज की समाधन योजना का प्रबंधन

सात सदस्यीय समिति करेगी जेट एयरवेज की समाधन योजना का प्रबंधन

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) विमानन कंपनी जेट एयरवेज की समाधान प्रक्रिया पूरी होने तक सात सदस्यीय निगरानी समिति जल्द एयरलाइन के रोजाना के कामकाज का प्रबंधन करना शुरू करेगी। इस समिति में बोली जीतने वाले गठजोड़ जालान कलरॉक के अलावा ऋणदाताओं द्वारा नियुक्त सदस्य होंगे।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि आशीष छावछरिया अब एयरलाइन के समाधान पेशेवर नहीं रह जाएंगे।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 22 जून को जालान कलरॉक गठजोड़ की ठप खड़ी एयरलाइन के लिए समाधान योजना को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी थी।

पूर्ण सेवा प्रदाता ने अप्रैल, 2019 में अपना परिचालन बंद किया था। एयरलाइन अब कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा गया है कि कंपनी का सीआईआरपी पूरा हो गया है और आशीष छावछरिया 25 जून, 2021 से कंपनी के समाधान पेशेवर नहीं रह गए हैं।

मंजूर समाधान योजना के तहत एक सात सदस्यीय निगरानी समिति का गठन करने की जरूरत होगी। इनमें तीन-तीन सदस्य गठजोड़ और वित्तीय ऋणदाताओं द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। वित्तीय ऋणदाता एक स्वतंत्र समाधान पेशेवर की नियुक्ति करेंगे।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर