शापूरजी पलोनजी का पुणे में आवासीय परियोजना से 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य

शापूरजी पलोनजी का पुणे में आवासीय परियोजना से 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य

शापूरजी पलोनजी का पुणे में आवासीय परियोजना से 800 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य
Modified Date: July 16, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: July 16, 2025 12:57 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट (एसपीआरई) अपनी विस्तार योजना के तहत पुणे में पांच एकड़ में एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी, जिसका अनुमानित राजस्व 800 करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने पांच एकड़ में फैली प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘वनहा वर्दांत’ शुरू की है, जिसमें करीब 600 अपार्टमेंट होंगे।

एसपीआरई ने बयान में कहा, ‘‘ पांच एकड़ में फैली यह आगामी परियोजना करीब 10 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र प्रदान करेगी जिससे करीब 800 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व हासिल होने की उम्मीद है।

 ⁠

कंपनी ने हालांकि परियोजना लागत का खुलासा नहीं किया।

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीराम महादेवन ने कहा, ‘‘ वनहा वर्दांत के साथ हम न केवल एक और परियोजना शुरू कर रहे हैं, बल्कि पुणे में रहने का एक नया तरीका पेश कर रहे हैं…’’

शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में