बेंगलुरू में 440 फ्लैट बनाने के लिये 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी शपूरजी पलोनजी रियल एस्टेट

बेंगलुरू में 440 फ्लैट बनाने के लिये 300 करोड़ रुपये निवेश करेगी शपूरजी पलोनजी रियल एस्टेट

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) शपूरजी पलोनजी रियल एस्टेट बेंगलुरू में लगभग 440 लक्जरी अपार्टमेंट के निर्माण के लिये 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि उसने सेंअ्रल बेंगलुरू में बिन्नीपेट के पार्कवेस्ट में 46 एकड़ की लग्जरी आवासीय परियोजना के नये चरण की शुरुआत की है। कंपनी ने कहा कि इस चरण में 440 लग्जरी अपार्टमेंट होंगे। ये अपार्टमेंट 462.10 वर्ग फुट से 1,185.07 वर्ग फुट के होंगे। इनकी कीमतें 72 लाख रुपये से 2.06 करोड़ रुपये के बीच हैं। कंपनी ने कहा कि इस चरण के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 300 करोड़ रुपये है।

कंपनी इससे पहले इस परियोजना के तीन चरणों में 19 सौ से अधिक अपार्टमेंट तैयार कर चुकी है।

भाषा सुमन

सुमन