मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 126.41 अंक और निफ्टी 35.30 अंक चढ़े

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 126.41 अंक और निफ्टी 35.30 अंक चढ़े

  •  
  • Publish Date - July 26, 2018 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 126.41 अंक अर्थात 0.34% ऊपर चढ़कर 36,984.64 पर और निफ्टी 35.30 अंक यानि 0.32% बढ़कर 11,167.30 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.76% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31% की बढ़त नजर आई। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.59 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन मिलने से खुश संगीता पहला कॉल मुख्यमंत्री को करना चाहती है, देखिए वीडियो

कारोबारी सत्र के दौरान बैंक शेयरों में बढ़त रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 375 अंक बढ़कर 27406 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फार्मा में 1.25%, निफ्टी ऑटो में 0.37%, निफ्टी मेटल में 0.83% की गिरावट रही।

आज के टॉप गेनर्स में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम, आइशर मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर रहे। जबकि टॉप लूजर्स में मारुति सुजुकी, यस बैंक, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाइटन, विप्रो, एशियन पेंट्स के शेयर रहे।

वेब डेस्क, IBC24