जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का किया गठन

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का किया गठन

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 03:28 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) खर्च प्रबंधन एवं वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लि. ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में जैगल पेमेंट्स आईएफएससी लि. नाम से एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी का गठन किया है।

सॉफ्टवेयर एज ए सर्विसेज (एसएएएस) आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई इकाई को एक विदेशी इकाई माना जाएगा, जिससे वह वैश्विक वित्तीय संचालन को सुचारू रूप से संचालित कर सकेगी।

इसमें कहा गया कि नई अनुषंगी कंपनी एक एसएएएस वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी होगी। यह अपने ऑनलाइन मंच और समाधानों के माध्यम से कंपनियों तथा उनके उपयोगकर्ताओं को खर्च प्रबंधन समाधान प्रदान करेगी।

एसएएएस आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां भुगतान, निवेश एवं ऋण जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाओं के लिए डिजिटल उपकरण प्रदान करती हैं। इससे कंपनियों को आंतरिक प्रौद्योगिकी विकास में भारी निवेश करने से बचने में मदद मिलती है।

जैगल के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राज पी. नारायणम ने कहा, “गिफ्ट सिटी में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी की स्थापना जैगल के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है…। यह वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में प्रवेश करने की हमारी रणनीतिक पहल को दर्शाता है, जो जैगल जैसी वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए काफी अवसर प्रदान करता है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण