Share Market Latest News: बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बाजार में रौनक.. सेंसेक्स की बढ़त में HDFC बैंक और ICICI बैंक का आधे से ज्यादा योगदान

आज के बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2,818 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,133 शेयरों में गिरावट आई। सेंसेक्स के दोपहिया शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

Share Market Latest News: बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से बाजार में रौनक.. सेंसेक्स की बढ़त में HDFC बैंक और ICICI बैंक का आधे से ज्यादा योगदान

Share Market Latest News || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 3, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: April 3, 2025 12:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 593 अंक और निफ्टी 167 अंक की बढ़त।
  • आरबीआई ने 80,000 करोड़ के बॉन्ड खरीदने की घोषणा।
  • एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकिंग शेयरों में उछाल।

Share Market Latest News: मुंबई: आज बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर बाजार में 0.7% की बढ़त दर्ज की गई। इसका कारण 10 साल वाली सरकारी बॉन्ड की यील्ड का गिरकर 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचना रहा। एक दिन पहले बाजार में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी, लेकिन आज सेंसेक्स 593 अंक (0.78%) चढ़कर 76,617 पर बंद हुआ। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बड़ा योगदान रहा। वहीं, निफ्टी 167 अंक (0.72%) बढ़कर 23,332 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 1.6% और निफ्टी स्मॉलकैप 1.1% बढ़े।

Read More: Vodafone Idea shares: बीते दो दिनों से वोडाफोन शेयर में आई तेजी, 80% तक बढ़ सकता है शेयर

आरबीआई की घोषणा के बाद बैंकिंग शेयरों में उछाल

Share Market Latest News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में 80,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने की घोषणा की है। इससे 10 साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड 10 बेसिस पॉइंट गिरकर जनवरी 2022 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई। इसका असर यह हुआ कि निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ गया।

 ⁠

एचडीएफसी बैंक 1.7% और आईसीआईसीआई बैंक 1.1% बढ़ा।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “आरबीआई की इस घोषणा से बैंकिंग शेयरों में खरीदारी बढ़ी। साथ ही, अमेरिकी व्यापार शुल्क का भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं होगा, यह उम्मीद भी बाजार को मजबूती दे रही है। इसके अलावा, मार्च में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (58.1) आठ महीने के उच्चतम स्तर पर रहा, जिससे निवेशकों में भरोसा बढ़ा।” विदेशी निवेशकों की बिकवाली, घरेलू निवेशकों की खरीदारी
विदेशी निवेशकों (FPI) ने 1,539 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,809 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Read More: फोर्टिस हेल्थकेयर ने 200 करोड़ रुपये में हासिल किया फोर्टिस ट्रेडमार्क

आगे क्या?

Share Market Latest News: बाजार की दिशा अब अमेरिकी व्यापार नीति के फैसले और जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों पर निर्भर करेगी। गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है, क्योंकि वैश्विक निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क फैसले पर प्रतिक्रिया देंगे। आज के बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2,818 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,133 शेयरों में गिरावट आई। सेंसेक्स के दोपहिया शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown