Vodafone Idea shares: बीते दो दिनों से वोडाफोन शेयर में आई तेजी, 80% तक बढ़ सकता है शेयर

Vodafone Idea shares: बीते दो दिनों से वोडाफोन शेयर में आई तेजी, 80% तक बढ़ सकता है शेयर

Vodafone Idea shares: बीते दो दिनों से वोडाफोन शेयर में आई तेजी, 80% तक बढ़ सकता है शेयर

Vodafone Idea shares/ Image Credit: IBC24

Modified Date: April 2, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: April 2, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार ने 36,950 करोड़ के बकाया पेमेंट को इक्विटी में बदला
  • शेयर वर्तमान प्राइस से करीबन 80% उछल सकता है।

नई दिल्ली। Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कंपनी का शेयर आज करीबन 3% तक चढ़कर 8.33 रुपये पर पहुंच गया। वहीं पहले वोडाफोन आइडिया के शेयर 20% पर थे, यानी दो दिन में कंपनी के शेयर 23% तक चढ़ गए। वीआई 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे बकाया राशि 36,950 करोड़ रुपये के स्टॉक में बदल जाएगी। हालांकि, वोडाफोन आइडिया के शेयरों का आखिरी बंद भाव 6.8 रुपये प्रति शेयर था। वहीं दूरसंचार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी।

Read More: Gaurishankar Shrivas Post: नाराज गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया निगम-मंडल में मिला पद!.. लिखा, ‘संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ही ठीक हूँ’..

बता दें कि वोडा आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा द्वारा तत्काल इक्विटी ट्रांसफर अप्रूवल के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) से सीधी अपील के कुछ ही हफ्ते बाद आया है। बताया गया कि, नई इक्विटी निवेश से बढ़ते बकाए और नियामक भुगतानों से दबाव कम होने की उम्मीद है। इस कदम से वोडाफोन आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो जाएगी।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़की से तेलंगाना में अश्लील हरकत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज 

Vodafone Idea shares: वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 16.1% और आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिस्सेदारी 9.4% रह जाएगी। हालांकि, कंपनी का कामकाज प्रमोटर्स के हाथ में रहेगा। वहीं एम्बिट इनसाइट्स ने 15 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है। यानी यह शेयर वर्तमान प्राइस से करीबन 80% उछल सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 12 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और हाई रिस्क के साथ खरीदने की सलाह दी है। जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर 9 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सरकार की हिस्सेदारी बढ़ने से कंपनी को फिलहाल वित्तीय मदद मिलेगी। लेकिन कंपनी को अभी भी नया पैसा जुटाने और 4G और 5G नेटवर्क बढ़ाने में दिक्कतें आएंगी।


लेखक के बारे में