शराब बनाने वाली इस कंपनी में सिर्फ 9 रुपए करें शेयर, कोई नहीं रोक सकता मालामाल होने से
इंतजार करने पर निवेशकों की किस्मत बदलने में देर नहीं लगती। कई ऐसी कंपनियां है जो 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देती है।
नई दिल्ली। कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। बहुत कम ऐसे समय होते हैं जिसमें नुकसान उठाने पड़ते हैं, वहीं इंतजार करने पर निवेशकों की किस्मत बदलने में देर नहीं लगती। कई ऐसी कंपनियां है जो 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देती है।
यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें.. 130 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, सफर से पहले यहां देखें नाम, नहीं तो..
वहीं इनमें सबसे ज्यादा चर्चित और ज्यादा रिर्टन देने वाली कंपनी की बात करें तो कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। शराब बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने 6 माह में 45 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में 56 फीसदी जबकि पिछले पांच वर्षों में, 115 फीसदी तक का मुनाफा दिया है।
यह भी पढ़ें : मिशन क्राइम फ्री एमपी, CM की दो टूक, ‘बनाएं अपराध मुक्त प्रदेश’, जनता को इस कवायद का कितना मिलेगा लाभ?
वहीं इस पांच साल में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की कीमत 380 रुपए से बढ़कर 886 रुपए हो गई है। इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की कीमत 8.86 रुपए (एनएसई पर 2 नवंबर 2001 को बंद कीमत) से बढ़कर 886.75 रुपए (एनएसई पर 29 नवंबर 2021 को बंद कीमत) हो गई है। इस अवधि में लगभग 100 गुना बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : शहर संग्राम की बिसात, बीजेपी-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद, किसका फॉर्मूला ज्यादा है पुख्ता?
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसकी रकम 2.15 लाख रुपए हो गई है। किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो वर्तमान में उसकी रकम 1 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, बाजार के जानकारों को अभी भी इस शेयर में तेजी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनावः इस नगर पंचायत के लिए BJP ने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, देखें पूरी सूची
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

Facebook



