नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (एसएएएस) कंपनी अमागी मीडिया लैब्स का शेयर बुधवार को बाजार में पहले दिन 361 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब चार प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर शेयर 12.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 317 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान 357.50 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंचा। अंत में 3.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 348 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर 11.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 318 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 3.52 प्रतिशत टूटकर 348.30 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन एनएसई पर 7,535.09 करोड़ रुपये और बीएसई पर 7,528.60 करोड़ रुपये रहा।
अमागी मीडिया लैब्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 30.22 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी का आईपीओ 816 करोड़ रुपये के नए शेयर और 972.6 करोड़ रुपये के 2.7 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 343-361 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा निहारिका रमण
रमण