बीएसई, एनएसई में सोमवार से डीएचएफएल के शेयरों का कारोबार बंद होगा

बीएसई, एनएसई में सोमवार से डीएचएफएल के शेयरों का कारोबार बंद होगा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई में सोमवार से दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) के शेयरों का कारोबार बंद हो जाएगा।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा दिवालिया हो चुकी डीएचएफएल के लिए पीरामल समूह की समाधान योजना को मंजूरी के बीच बाजार जटिलताओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

न्यायाधिकरण ने सात जून को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत समाधान योजना को मंजूरी दी थीं

बीएसई और एनएसई ने शुक्रवार को अलग-अलग सर्कुलर जारी कर कहा कि वे 14 जून को डीएचएफएल के शेयरों में कारोबार बंद करेंगे। डीएचएफएल के लिए मंजूर समाधान योजना के तहत कंपनी के इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों से हटाना होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर