Police Viral Video: नशे में बीच सड़क में पिकअप ड्राइवर का हंगामा! पुलिस को देखते ही करने लगा ऐसी हरकत, अब सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

धार जिले में शराब के नशे में हंगामा कर रहे पिकअप चालक का पीछा करते समय पुलिस जवान गिर गया। आरोपी को पकड़ लिया गया और वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

  • Reported By: AMIT VARMA

    ,
  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 01:07 PM IST

Police Viral Video / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में पिकअप चालक ने फोरलेन पर हंगामा किया।
  • पुलिस पीछा करते समय एक जवान गिर गया, लेकिन वह सुरक्षित है।
  • आरोपी को पकड़ा गया और वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू।

Police Viral Video  धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। शराब के नशे में हंगामा कर रहे पिकअप चालक का पीछा करते समय पुलिस जवान के गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को कुछ दूरी पर पकड़ लिया, वहीं पुलिस जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस ने वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र में इंदौर–अहमदाबाद फोरलेन का है। घटना 17 दिसंबर की बताई जा रही है, जब ग्राम धुलेट के पास एक चालक ने फोरलेन के बीच वाहन खड़ा कर यातायात बाधित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Police Viral Video सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन हटवाकर आरोपी को थाने ले जाना चाहा, लेकिन वह भागने लगा। इस दौरान पीछा करते समय एक पुलिस जवान गिर गया। हालांकि आरोपी को कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया और पुलिस जवान भी सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें

घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना 17 दिसंबर को धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र, ग्राम धुलेट के पास इंदौर–अहमदाबाद फोरलेन पर हुई।

क्या पुलिस जवान को चोट आई?

नहीं, पुलिस जवान सुरक्षित हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

आरोपी को पकड़ लिया गया और वाहन जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।