एनलॉन हेल्थकेयर का शेयर पहले दिन के कारोबार में एक प्रतिशत चढ़ा
एनलॉन हेल्थकेयर का शेयर पहले दिन के कारोबार में एक प्रतिशत चढ़ा
नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर ने बुधवार को बाजार में धीमी शुरुआत की और 91 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
कंपनी के शेयर ने बीएसई पर 91 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर बाजार में शुरुआत की। दिन के कारोबार के दौरान, शेयर ने 92 रुपये के उच्चतम और 89 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ। बाद में, यह 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.66 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, शेयर 92 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का शेयर 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.73 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 487.19 करोड़ रुपये रहा।
एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 7.12 गुना अभिदान मिला था। 121 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का मूल्य दायरा 86-91 रुपये प्रति शेयर था।
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1.33 करोड़ तक के नए शेयर जारी किए गए।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



