नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एमएंडबी इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर बुधवार को अपनी बाजार सूचीबद्धता के दिन छह प्रतिशत चढ़कर 409.15 रुपये पर बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 385 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 386 रुपये पर स्थिर सूचीबद्ध हुआ।
कारोबार के दौरान इसमें तेजी आई और यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 8.79 प्रतिशत चढ़कर 418.85 रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 6.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 409.15 रुपये के भाव पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह शेयर 385 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर मूल्य पर ही सूचीबद्ध हुआ।
यह कारोबार के अंत में 5.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 405.25 रुपये पर बंद हुआ।
कारोबार समाप्त होने पर बीएसई पर कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 2,338.22 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के 650 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 36.2 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम