अडाणी समूह की नौ कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद |

अडाणी समूह की नौ कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद

अडाणी समूह की नौ कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद

:   Modified Date:  March 20, 2023 / 09:59 PM IST, Published Date : March 20, 2023/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) व्यापक बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर सोमवार को घाटे में बंद हुए। इसके साथ ही समूह की कंपनियों के शेयरों में दो कारोबारी सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला थम गया।

जहां समूह की कुछ कंपनियों के शेयर दिन के कारोबार के दौरान अपने निचले स्तर पर पहुंच गए, वहीं समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड बीएसई पर 3.84 प्रतिशत गिरकर 1,805.10 रुपये पर आ गया। इसका बाजार पूंजीकरण 2.05 लाख करोड़ रुपये है।

अडाणी टोटल गैस का शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 853.10 रुपये पर, अडाणी पावर 4.83 प्रतिशत गिरकर 190.30 रुपये और अडाणी ट्रांसमिशन 1.49 प्रतिशत गिरकर 1,009.60 रुपये पर बंद हुआ। तीनों कंपनियां दिन के कारोबार के दौरान अपने निचले सर्किट को छू गईं।

अंबुजा सीमेंट्स 3.37 प्रतिशत गिरकर 365.50 रुपये पर, अडाणी विल्मर 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 413.85 रुपये पर, एनडीटीवी का शेयर 3.11 प्रतिशत गिरकर 199.30 रुपये पर और एसीसी का शेयर 1.84 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,697.05 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ ही, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) का शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 666.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

हालांकि, अडाणी ग्रीन एनर्जी 3.91 प्रतिशत लाभ के साथ 848.75 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 360.95 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,628.95 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.65 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,000 अंक के नीचे 16,988.40 अंक पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers