श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) पोत परिवहन एवं लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने वाली कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 252 रुपये से आठ प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 7.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 271.85 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर इसने 7.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 270 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन एनएसई पर 4,268.46 करोड़ रुपये रहा।
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के 411 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 58.10 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 240-252 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
आईपीओ पूरी तरह से 1.63 करोड़ नए शेयर का निर्गम था जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक शामिल नहीं था।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



