शीला फोम ने सरदार पटेल कोविड- केयर सेंटर को 500 बिस्तरे दिये

शीला फोम ने सरदार पटेल कोविड- केयर सेंटर को 500 बिस्तरे दिये

शीला फोम ने सरदार पटेल कोविड- केयर सेंटर को 500 बिस्तरे दिये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: April 27, 2021 2:06 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की कंपनी शीला फोम लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तैयार किये गये सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को 500 बिस्तरें और उससे जुड़ा पूरा सामान उपलब्ध कराया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की भारी कमी के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है।

स्लीपवेल ब्रांड नाम से गद्दे बनाने वाली कंपनी शीला फोम का कहना है कि इन 500 बिस्तरों में गद्दे, तकिये, बैक-रेस्ट की सुविधा वाला चिकित्सा पलंग शामिल है। बैक- रेस्ट वाला चिकित्सा पलंग आक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है।

 ⁠

कंपनी ने पिछले साल भी इस कोविड- केयर सुविधा को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और दस हजार बिस्तरे और संबंधित सामान उपलब्ध कराया था।

कंपनी ने कहा कि भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिये खुल गया है।

भाषा महाबीर रमण

रमण


लेखक के बारे में