नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) आयुर्वेदिक स्वास्थ्य एवं सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी शियोपाल ने मधुमेह के इलाज के लिए अपनी नई दवा ‘डायबटोज’ पेश की है।
शियोपाल ने 14 नवंबर को ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर यह दवा पेश की।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘डायबटोज’ में पारंपरिक आयुर्वेदिक तत्व मेथी, पुनर्नवा, शुद्ध गुग्गल, बेल फल और गुड़मार आदि शामिल हैं जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
शियोपाल के मुख्य परिचालन अधिकारी मूल मीणा ने, ‘‘ डायबटोज के साथ हम एक प्राकृतिक, प्रभावी समाधान प्रदान कर रहे हैं जो गुणवत्ता या पहुंच से समझौता नहीं करता है। प्रत्येक घटक को उसके वैज्ञानिक आधार पर चुना गया है…यह हमारे ग्राहकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं का पूरा करने में मददगार साबित होगा।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)