Shilchar Technologies Share Price: बोनस और डिविडेंड का डबल फायदा, मार्केट खुलते ही इस शेयर में लगी खरीददारों की भीड़ – NSE: SHILCHAR, BSE: 531201

Shilchar Technologies Share Price: बोनस और डिविडेंड का डबल फायदा, मार्केट खुलते ही इस शेयर में लगी खरीददारों की भीड़

Shilchar Technologies Share Price: बोनस और डिविडेंड का डबल फायदा, मार्केट खुलते ही इस शेयर में लगी खरीददारों की भीड़ – NSE: SHILCHAR, BSE: 531201

(Shilchar Technologies Share Price, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 22, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: April 22, 2025 6:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 5% अपर सर्किट पर: 22 अप्रैल को शेयर 6708.05 रुपये तक पहुंच गया।
  • डबल गिफ्ट: निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड दोनों मिल रहे हैं।
  • 5 साल में 18153% रिटर्न: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली शानदार स्मॉलकैप कंपनी।

Shilchar Technologies Share Price: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को बाजार खुलते ही निवेशक Shilchar Technologies के शेयरों पर टूट पड़े। कंपनी के शेयरों में 5% की तेजी आई और यह BSE पर 6708.05 रुपये के स्तर पर अपर सर्किट पर पहुंच गया। सुबह 9:40 बजे तक BSE में 1,17,035 बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखे, यानी डिमांड काफी ज्यादा रही। यह तेजी इसलिए भी देखने को मिली क्योंकि कंपनी ने अपने निवेशकों को डबल गिफ्ट यानी बोनस शेयर और डिविडेंड देने की घोषणा की है।

बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा

Shilchar Technologies ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की सिफारिश की है। हालांकि, अभी तक रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी कंपनी ने 1:1 के रेशियों में बोनस शेयर दिए थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 12.50 रुपये प्रति शेयर यानी 125% का फाइनल डिविडेंड देने को प्रस्ताव रखा है। जो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है। यह डिविडेंड भी निवेशकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ साबित होगा।

 ⁠

5 साल में शेयर ने दिया 18153% का बंपर रिटर्न

Shilchar Technologies के शेयर पिछले 5 वर्षों में 18153% तक वृद्धि आ चुकी है। 24 अप्रैल 2020 को इसका शेयर प्राइस 36.75 रुपये था, जो अब 22 अप्रैल 2025 को 6708.05 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 4 साल में 6235%, 3 साल में 3100% और पिछले 2 साल में 660% से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि, 2025 में अब तक इसमें करीब 17% की गिरावट भी दर्ज की गई है।

शेयर की मौजूदा स्थिति

Shilchar Technologies के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 8899 रुपये और लो 4206 रुपये रहा है। कंपनी का P/E रेशियो 43.91 और डिविडेंड यील्ड 0.19% है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी फाइनेंशियली मजबूत है। बोनस और डिविडेंड के इस दोहरे तोहफे ने निवेशकों के भरोसे को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। बता दें कि, स्मॉलकैप कैटेगरी में होने के बावजूद, कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।