शिपिंग कॉर्पोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटकर 65.7 करोड़ रुपये पर

शिपिंग कॉर्पोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटकर 65.7 करोड़ रुपये पर

शिपिंग कॉर्पोरेशन का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटकर 65.7 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 3, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: November 3, 2023 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 3 नवंबर (भाषा) शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 42.53 प्रतिशत गिरकर 65.73 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी द्वारा बीएसई को दी गई सूचना में कहा गया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 114.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एससीआई की कुल आय बढ़कर 1,661.89 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,458 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में घटकर 1,113.49 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर, 2022 में 1,330.80 करोड़ रुपये था।

एससीआई सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी है और एलएनजी के परिवहन में लगी एकमात्र भारतीय फर्म है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में