श्रेयी ने ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के लिए केपीएमजी, डीएमकेएच को फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया

श्रेयी ने ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के लिए केपीएमजी, डीएमकेएच को फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) श्रेयी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ने ऋण पुनर्गठन की प्रक्रिया के लिए केपीएमजी और डीएमकेएच एंड कंपनी को फॉरेंसिक (न्यायिक दृष्टि से जांच के लिए) ऑडिटर नियुक्त किया है।

श्रेयी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह कदम कर्ज देने वाले बैंकों की सालाह पर उठाया गया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 23 अप्रैल की बैठक में यह निर्णय लिया।

कंपनी ने कहा कि यह कदम उसके कर्ज को फिर ठीक करने की योजना और कंपनी संचालन संबंधी स्वतंत्र निदेशकों की सोच के अनुकूल है।

कोलकाता की इस कंपनी पर 18 बैंकों और वित्तीय संस्थानों की करीब 1800 करोड़ रुपये की देनदारी है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और यूको बैंक शामिल हैं।

कोविड-19 महामारी तथा लॉकडाउन के चलते इस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है। कंपनी की लेनदारी और देनदारी में अंतर आ जाने से उसके पास धन का प्रवाह कम हो गया है। इसके अलावा कंपनी में इस समय काम करने वाले अच्छे अधिकारियों की भी समस्या है। दिसंबर से करीब 200 कर्मचारी कंपनी छोड़ गए हैं। इनमें कुछ उच्च पदों पर थे।

कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने का एक बड़ा कारण था कि बैंकों ने शीर्ष स्तर के वेतन पर 50 लाख रुपये की सीमा लगा दी थी।

भाषा मनोहर पाण्डेय

पाण्डेय