नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के प्रमुखों से आग्रह किया कि वे 22 सितंबर से लागू जीएसटी दरों में बदलाव का लाभ उपभोक्ताओं को दें।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक बैठक में मंत्री ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से यह क्षेत्र और अधिक विकसित होगा, जिससे आम परिवारों के साथ-साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा।
पासवान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र हर घर को प्रभावित करता है। इन कर कटौती से न केवल हर परिवार को फायदा होगा, बल्कि किसानों को भी लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र को बढ़ने का अवसर मिलेगा और असंगठित क्षेत्र के लिए औपचारिक बनने की अधिक संभावनाएं होंगी।’’
मंत्री ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि जिन उपभोक्ताओं के लिए ये सुधार किए गए हैं, उन्हें इसका लाभ मिल रहा है या नहीं।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं इन बैठकों के जरिए उद्योग को जीएसटी सुधारों को लागू करने में आने वाली समस्याओं का भी हल करने की कोशिश कर रहा हूं।’’
पिछले हफ्ते, जीएसटी परिषद ने पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना को मंजूरी दी थी, जो 22 सितंबर से लागू होगी।
भाषा योगेश रमण
रमण