श्रीराम फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये पर
श्रीराम फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 2,153 करोड़ रुपये रहा।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,792 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।
श्रीराम फाइनेंस ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 10,097 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,564 करोड़ रुपये थी।
कुल खर्च भी बढ़कर 7,345 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 6,212 करोड़ रुपये था।
कंपनी की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 30 सितंबर, 2024 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 5.32 प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में यह आंकड़ा 5.79 प्रतिशत था।
इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 2.80 प्रतिशत से घटकर 2.64 प्रतिशत रह गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए पूरी तरह से चुकता 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 220 प्रतिशत यानी 22 रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयरों को 1:5 के अनुपात में विभाजित करने की मंजूरी भी दी। इस विभाजन से शेयर का अंकित मूल्य घटकर दो रुपये पर आ जाएगा। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



