श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का जून तिमाही में व्यक्तिगत नए कारोबार से प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़ा
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का जून तिमाही में व्यक्तिगत नए कारोबार से प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़ा
चेन्नई, आठ अगस्त (भाषा) श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में व्यक्तिगत नए कारोबार से प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी बयान के अनुसार, उसने वितरण नेटवर्क और शाखा विस्तार के साथ यह वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में व्यक्तिगत नए कारोबार से प्रीमियम 212 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 17 प्रतिशत बढ़कर 13,799 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 11,841 करोड़ रुपये थी।
वित्तीय प्रदर्शन पर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैस्परस जे. एच. क्रोमहौट ने कहा कि उनकी कंपनी ग्रामीण और छोटे शहरों के बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और समाज के हर कोने तक पहुंचने के स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने शुक्रवार को बयान में कहा, ’’ हमारी रणनीति जीवन बीमा को हमारे द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए सरल व अधिक सुलभ बनाने पर केंद्रित है।’’
समीक्षाधीन तिमाही व्यक्तिगत नए व्यवसाय वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई) नौ प्रतिशत बढ़कर 215 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कुल प्रीमियम बढ़कर 863 करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी ने व्यक्तिगत और समूह पॉलिसियों में 18,023 दावों का निपटारा किया।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



