सिग्नेचर ग्लोबल को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

सिग्नेचर ग्लोबल को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

सिग्नेचर ग्लोबल को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 28, 2022 7:37 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने इस साल जुलाई में आईपीओ के लिए बाजार नियामक के के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे।

सेबी ने सोमवार को बताया कि उसने 24 नवंबर को आईपीओ के लिए ‘निष्कर्ष’ जारी कर दिया है।

 ⁠

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।

दस्तावेजों के मसौदे अनुसार, निर्गम में 750 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे।

कंपनी नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, भूमि अधिग्रहण और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में