सिग्नेचर ग्लोबल की एनसीडी के जरिये 875 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सिग्नेचर ग्लोबल की एनसीडी के जरिये 875 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सिग्नेचर ग्लोबल की एनसीडी के जरिये 875 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
Modified Date: June 26, 2025 / 12:06 pm IST
Published Date: June 26, 2025 12:06 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने कारोबार वृद्धि के लिए निजी निर्गम के आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के जरिये 875 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने एक या एक से अधिक किश्तों में निजी निर्गम के आधार पर 875 करोड़ रुपये से अधिक राशि के लिए सुरक्षित सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दे दी है। इन एनसीडी को निश्चित अवधि के बाद या एक विशिष्ट तिथि पर जारीकर्ता कंपनी द्वारा निवेशकों को उनकी मूल राशि वापस करके भुनाए जा सकता है।

निदेशक मंडल ने एनसीडी जारी करने, उधार सीमा में वृद्धि, प्रतिभूति सृजन की सीमा में वृद्धि तथा कंपनी के ‘आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन’ में परिवर्तन के लिए शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने के लिए डाक मतपत्र के जरिये नोटिस भेजने को भी मंजूरी दी।

 ⁠

गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में