Silver became cheaper by 15 thousand rupees on Dhanteras

Gold silver price today : सर्राफा मार्केट में आई भारी गिरावट, धनतेरस पर 15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए आज क्या है सोने का भाव

Gold silver price today : IBJA के मुताबिक, 1 किलो चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई से 15,335 रुपये तक गिर गई है। बता दें कि इस साल 8 मार्च को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : October 22, 2022/11:21 am IST

नई दिल्ली : Gold silver price today : आज धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत हो गई है। दिवाली के पहले दिन मनाए जाने वाले धनतेरस पर्व के अवसर पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। ऐसे में हर कोई सोना-चांदी खरीद रहा है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए एक ऐसी खबर निकलकर आई है जिसे सुनकर सभी उछाल पड़ेंगे। दिवाली के इस सीजन में सर्राफा बाजार में सोना इस साल के रिकॉर्ड हाई से लगभग 3500 रुपये सस्ता मिल रहा है। वहीं, चांदी 15,000 रुपये तक सस्ती मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Surya Grahan & Diwali Puja: कब पड़ेगा सूर्यग्रहण, दिवाली की पूजा पर कितना असर, किस दिन होगी गोवरधन की पूजन? सारे सवालों के जबाव जानें यहां… 

सोना 3541 रुपये हुआ सस्ता

Gold silver price today : वैश्विक बाजारों में कीमतों धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सर्राफा बाजार में सोने के दाम कम हुए हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, वर्तमान में 24 कैरेट सोने का भाव 50062 रुपये प्रति दस ग्राम है। इस साल 18 अप्रैल को सोना रिकॉर्ड हाई 53,603 रुपये पर पहुंच गया था। यानी सोना इस वक्त अपने रिकॉर्ड हाई से 3541 रुपये सस्ता मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस पर्व की बधाई, की सुख, समृद्धि की कामना 

ये है अलग-अलग कैरेट

Gold silver price today : 24 कैरट सोने का लेटेस्ट भाव 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
22 कैरेट सोने के दाम 45,857 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
18 कैरेट सोने का लेटेस्ट रेट 37,547 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
14 कैरेट का सोना 29,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2022: आज बन रहा है बेहद शुभ संयोग, धनतेरस पर चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, सालभर होगी धन की बारिश

15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी

Gold silver price today : IBJA के मुताबिक, 1 किलो चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई से 15,335 रुपये तक गिर गई है। बता दें कि इस साल 8 मार्च को चांदी 70,890 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। वर्तमान में चांदी की कीमत 55,555 रुपये पर आ गई है। यानी चांदी अपने रिकॉर्ड हाई से 15,335 रुपये सस्ती मिल रही है। इस सप्ताह की बात करें तो चांदी पिछले शुक्रवार के 56,042 रुपये के मुकाबले इस शुक्रवार 55,555 रुपये पर बंद हुई। सप्ताहभर में चांदी 487 रुपये सस्ता हुई है।

यह भी पढ़ें : त्योहरी सीजन में रेलवे ने दिया तगड़ा झटका, प्लेटफार्म टिकट के चार्ज में की बढ़ोतरी, अब देने होंगे इतने रुपए

सोना खरीदते-बेचते समय आप दे सकते हैं IBJA के रेट का हवाला

Gold silver price today : बता दें कि IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक IBJA देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें