Indian Railways New Rule Rail passengers will be able to travel without ticket
मुंबईः Platform Ticket Charges दिवाली मनाने के लिए लोग अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। सभी मार्गों की गाड़ियों में हाउस फुल चल रहा है। वहीं, प्लेटफार्म में भी यात्रियों और उनके परिजनों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच सेंट्रल रेलवे ने तगड़ा झटका दिया है। रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है।
Read More: धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले इस तरह करें असली की पहचान, जांच लें ये निशान
Platform Ticket Charges एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के बीच भीड़भाड़ को रोकने के लिए शनिवार से मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि नई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी, जो लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सभी व्यस्त जंक्शन हैं और 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है।
बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकटों में इस तरह की अस्थायी बढ़ोतरी पिछले दो वर्षों में मुंबई में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा कई बार लागू की गई है।