चांदी 3,000 रुपये चढ़कर 2.89 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर, सोना ने भी बनाया रिकॉर्ड
चांदी 3,000 रुपये चढ़कर 2.89 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर, सोना ने भी बनाया रिकॉर्ड
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) चांदी की कीमत राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को 3,000 रुपये की तेजी के साथ 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं स्टॉकिस्टों और आभूषण कारोबारियों की लगातार खरीदारी के बीच सोना 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
लगातार पांचवें दिन बढ़त बनाए रखते हुए, चांदी की कीमत 3,000 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों को मिलाकर) के नए शिखर पर पहुंच गई। यह बुधवार को 2,86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस नई बढ़त के साथ, चांदी पिछले पांच सत्रों में लगभग 16 प्रतिशत यानी 45,500 रुपये उछली है। इसकी कीमत आठ जनवरी को 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
चांदी लगातार दूसरे साल सोने से आगे रही है, जिसने अब तक 21 प्रतिशत का लाभ दिया है और 31 दिसंबर, 2025 को रिकॉर्ड किए गए 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 50,000 रुपये बढ़े हैं।
इसके साथ, सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़त जारी रही। बृहस्पतिवार को यह 800 रुपये बढ़कर 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। वर्ष 2026 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत 9,600 रुपये यानी लगभग सात प्रतिशत बढ़ चुकी है।
कारोबारियों ने घरेलू सर्राफा कीमतों में लगातार तेजी का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुस्त रुख के बावजूद आभूषण विक्रेताओं, स्टॉकिस्ट और खुदरा उपभोक्ताओं की लगातार खरीदारी को बताया।
पीएल वेल्थ मैनेजमेंट के उत्पाद और फैमिली ऑफिस के प्रमुख, राजकुमार सुब्रमण्यम ने कहा कि मौजूदा चक्र में चांदी सबसे आकर्षक रणनीतिक धातु में से एक के रूप में उभर रही है, जो निवेश मांग और औद्योगिक रूपांतरण के मिलन बिंदु पर है।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आने के बाद हल्का तकनीकी सुधार देखा गया।
बुधवार को 93.52 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड छूने के बाद चांदी 1.98 डॉलर यानी 2.13 प्रतिशत गिरकर 91.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विदेशी व्यापार में हाजिर सोना भी 12.22 डॉलर यानी 0.26 प्रतिशत घटकर 4,614.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। पिछले सत्र में इसने 4,643.06 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook


