sip-calculator-mutual-fund how-to-Become a millionaire in only 250 months

महज 250 महीने में बनें करोड़पति, अपनाएं ये फॉमूला और हो जाएं मालामाल

sip calculator mutual fund: लोग अपनी पाई-पाई बंटोरकर करोड़पति बनने का सपना देखते हैं। हर रोज अपनी सैलरी में से कुछ न कुछ जरूर बचाते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 13, 2022/7:32 pm IST

sip calculator mutual fund: लोग अपनी पाई-पाई बंटोरकर करोड़पति बनने का सपना देखते हैं। हर रोज अपनी सैलरी में से कुछ न कुछ जरूर बचाते हैं। ताकि वक्त आने पर ये सविंग मनी उनके काम आ सके। किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। कभी उन पर परेशानी आए तो यही सेविंग मनी उनके काम आ सके। हालांकि अधिकतर लोग बहाने बनाते हैं कि सैलरी बहुत कम है, इसलिए सेविंग नहीं कर पाते हैं।

दरअसल, आज के दौर में हर किसी को पैसा चाहिए। हर आदमी करोड़पति बनना चाहता है। लेकिन निवेश से बचते दिखेंगे। ऐसे में करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है। ये भी सत्य है कि पैसे से पैसा बनता है। अधिकतर लोग बहाने बनाते हैं कि सैलरी (Salary) कम है, इसलिए सेविंग (Saving) नहीं कर पाते हैं, थोड़ी कमाई बढ़ जाए फिर हर महीने कुछ पैसे बचाकर निवेश करेंगे। लेकिन ऐसे लोग केवल इंतजार करते रह जाते हैं। निवेश की शुरुआत करने के लिए पैसों से ज्यादा इच्छाशक्ति चाहिए।

केवल चाहने से पैसा नहीं बढ़ जाएगा। रकम आपके बैंक अकाउंट में नहीं पहुंच जाएगा। इसके लिए आपको नियमिततौर पर निवेश करना होगा। अब मध्यवर्गीय परिवार के साथ ये समस्या है कि वे एक साथ मोटी राशि जमा नहीं कर पाते हैं, केवल इंतजार करते हैं कि जब थोड़ी आमदनी बढ़ जाएगी तो फिर निवेश की शुरुआत कर देंगे।

यह भी पढ़ें : कई बार मनाने पर भी नहीं मानी नाराज टीचर, तो छात्र ने कर दिया ‘KISS’, वायरल हो रहा वीडियो

यह जरूरी नहीं है कि निवेश की शुरुआत मोटी रकम से ही करें। आप हर दिन या फिर हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं। म्यूचुअल फंड के इस दौर में आप छोटी-छोटी राशि जोड़कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं। SIP में ये ताकत है कि आप केवल 100 रुपये रोजाना बचाकर 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। फॉर्मूला बेहद आसान है।

बता दें, आज की तारीख में म्यूचुअल फंड के बारे में हर कोई जानता है। इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है। सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में 3000 रुपये यानी रोजाना 100 रुपये निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 21 साल यानी 250 महीने निवेश करना होगा। म्यूचुअल फंड में चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलने से छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म बड़ा फंड बन जाता है। हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम होता है। इसलिए कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें।

यह भी पढ़ें :  अब 800 रुपए से कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम, फटाफट करें बुकिंग

महज  100 रुपये बचाकर बनें करोड़पति

म्यूचुअल फंड ने लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न दिया है। कुछ फंड्स ने तो 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है। अब आपको बताते हैं कैसे 250 महीने में 100 रुपये के निवेश से 1 करोड़ रुपये पा सकते हैं। हिसाब ये है कि अगर आप हर रोज 100 रुपये बचाते हैं तो महीने में ये राशि 3000 रुपये हो जाती है। इसे म्यूचुअल फंड में लगाने से 20% सालाना रिटर्न के हिसाब से 21 साल में यानी (252 महीने) 1,16,05,388 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) रुपये हो जाएगा। जबकि इस 21 साल के दौरान आपको केवल 7,56,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अगर 15 फीसदी ही रिटर्न मिलता है तो भी 53 लाख रुपये मिलेंगे। ऐसे में आप हर दिन 100 रुपये आसानी से बचा सकते हैं। अगर आप 21 साल तक निवेश नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको निवेश की राशि बढ़ानी होगी।