बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में अनुसूचित जातियों के लिए योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी सीतारमण |

बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में अनुसूचित जातियों के लिए योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी सीतारमण

बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में अनुसूचित जातियों के लिए योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी सीतारमण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 26, 2022/10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगी। बैठक के दौरान वह अन्य बातों के अलावा अनुसूचित जातियों के लिए ऋण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी।

बैठक के दौरान स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) और अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना और उनकी प्रगति जैसी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार ने विशेषकर अनुसूचित जातियों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इनमें स्टैंड-अप इंडिया योजना, अनुसूचित जातियों के लिए ऋण संवर्धन गारंटी योजना (सीईजीएसएससी) और अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी कोष शामिल हैं।

बयान में कहा गया इन योजनाओं के अलावा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के समावेशी विकास पर विशेष जोर दिया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के चेयरमैन, वित्त राज्य मंत्री, वित्तीय सेवा सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

भाषा जतिन रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers