शीर्ष 10 में छह कंपनियों की बाजार हैसियत चढ़ी 86,684 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बड़ा योगदान

शीर्ष 10 में छह कंपनियों की बाजार हैसियत चढ़ी 86,684 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बड़ा योगदान

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 86,638.71 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में सबसे अधिक बढोतरी हुई।

इनके बाद आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा। हालांकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गयी।

इस दौरान देश के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 20,198.59 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,092.72 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 18,146.58 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गयी और यह 3,70,132.82 करोड़ रुपये हो गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का मूल्यांकन 17,894.22 करोड़ रुपये बढ़कर 2,9,962.13 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 14,415.27 करोड़ रुपये बढ़ाकर 2,87,490.70 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 9,204.18 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,760.15 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मूल्यांकन 6,824.87 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,272.11 करोड़ रुपये हो गया।

इसके विपरीत, आरआईएल का मूल्यांकन 42,567.02 करोड़ रुपये घटकर 14,28,514.26 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह टीसीएस का मार्केट कैप 28,536.89 करोड़ रुपये घटकर 10,08,059.39 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 2,385.23 करोड़ रुपये घटकर 4,77,906.02 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 1,574.2 करोड़ रुपये घटकर 5,03,756.61 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही और इसके बाद टीसीएस का स्थान रहा। इनके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।

बीते सप्ताह सेंसेक्स में 702.52 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की तेजी रही।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर