एशिया आर्थिक वार्ता का छठा संस्करण 20 फरवरी से पुणे में

एशिया आर्थिक वार्ता का छठा संस्करण 20 फरवरी से पुणे में

एशिया आर्थिक वार्ता का छठा संस्करण 20 फरवरी से पुणे में
Modified Date: February 18, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: February 18, 2025 9:56 am IST

पुणे, 18 फरवरी (भाषा) भू्अर्थशास्त्र सम्मेलन ‘एशिया आर्थिक वार्ता-2025’ बृहस्पतिवार से पुणे में आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उद्घाटन भाषण देंगे।

आयोजकों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय और पुणे इंटरनेशनल सेंटर (पीआईसी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के छठे संस्करण का विषय ‘विखंडन के युग में आर्थिक मजबूती और पुनरुत्थान’ है।

इस कार्यक्रम में 12 सत्र होंगे, जिसमें नौ देशों – ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया, जापान, नेपाल, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों सहित 40 से अधिक वक्ता शामिल होंगे।

 ⁠

मंत्रिस्तरीय भागीदारी से संवाद को और बढ़ावा मिलेगा, जिससे परिवर्तनकारी विचारों और रणनीतियों का आदान-प्रदान होगा।

वार्ता में जिन महत्वपूर्ण भू-आर्थिक विषयों पर चर्चा की जाएगी, उनमें कृत्रिम मेधा (एआई), साइबर सुरक्षा, अफ्रीकी परिवर्तन, समुद्री अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा प्रणाली, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं।

सम्मेलन की शुरुआत प्रख्यात वैज्ञानिक और पुणे इंटरनेशनल सेंटर के अध्यक्ष डॉ. रघुनाथ माशेलकर भी शामिल होंगे।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में