एसजेवीएन का 2020-21 में 2,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

एसजेवीएन का 2020-21 में 2,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

एसजेवीएन का 2020-21 में 2,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: September 30, 2020 3:13 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन ने चालू वित्त वर्ष में 2,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है।

बिजली मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर किये गये हस्ताक्षर के तहत कंपनी ने 2020-21 में 968 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की योजना बनायी है।

एमओयू पर बुधवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये बिजली सचिव एस. एन. सहाय और एसजेवीएन के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने हस्ताक्षर किए

 ⁠

इसके तहत एसजेवीएन चालू वित्त वर्ष के दौरान ‘उत्कृष्ट’ श्रेणी के अंतर्गत 968 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता हासिल करने की दिशा में प्रयास करेगी। इसके अलावा एसजेवीएन का 2,880 करोड़ रुपये पूंजी खर्च का लक्ष्य है। साथ ही ‘उत्कृष्ट’ श्रेणी के अंतर्गत 2,800 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है।

शर्मा ने सचिव को बताया कि 2016 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ एसजेवीएन अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 864.56 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान पहले ही कर चुकी है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 844.91 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया गया था।

उन्होंने कहा कि कि एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से 100 मेगावाट की धोलेरा सौर ऊर्जा परियोजना और 100 मेगावाट की राघानेस्दा सौर बिजली परियोजना क्रमशः 2.80 रुपये प्रति यूनिट और 2.73 रुपये प्रति यूनिट पर हासिल की है।

शर्मा ने यह भी कहा कि कि एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल और भूटान में 13 पनबिजली परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रही है। इसके अलावा कंपनी बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर तापीय बिजली परियोजना को भी कार्यान्वित कर रही है।

उन्होंने कहा कि एसजेवीएन भारत और पड़ोसी देशों में बिजली परियोजनाओं पर काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन 2023 तक 5,000 मेगावाट, 2030 तक 12,000 मेगावाट और 2040 तक 25,000 मेगावाट क्षमता हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में